सृजन भारत के ’स्वान्तः सुखाय’ की कड़ी का एक विशेष संस्करण
दिनांक .10.2023
आपको सैलाना बस स्टैंड पर मंडी कमेटी व पोस्ट ऑफिस की दीवार तोड़कर चौड़े किए गए मार्ग से चौराहे की सौन्दर्यीकरण अच्छा लगा न?
यदि अच्छा लगा तो यह हमारे लिए ’स्वान्तः सुखाय’ की कड़ी का एक विशेष संस्करण है।
रतलाम के सैलाना रोड क्षेत्र में दिन प्रतिदिन विकसित हो रही कालोनियां व बढ़ रही आबादी के कारण से यातायात में हो रही वृद्धि के कारण इस चौराहे पर जब यातायात का दबाव जब बढ़ने लगा तब दिनांक 05.11.2012 को हमारे द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक, महापौर व लोक निर्माण विभाग को सैलाना बस स्टैंड चौराहे के विकास की एक योजना प्रस्तुत की गई।
बड़े संतोष का विषय है कि उस पत्र में लिखे गए बिंदुओं पर आंशिक कार्य सम्पादित होने से चौराहे पर आवागमन व निकासी की सुविधा बढ़ी। इसी तारतम्य में जब विगत वर्षों में महाराणा प्रताप स्टैचू को हटाने की बात उठी, तब हमारे द्वारा दिनांक 10 मई 2018 को तत्कालीन जिलाधीश महोदया को पत्र लिखकर यह सुझाव दिया गया कि स्टैचू को यथावत रखते हुए, मंडी कमेटी व पोस्ट ऑफिस के अग्रभाग की दीवार का आंशिक कोना काट कर के, इस तरफ मार्ग की चौड़ाई बढाकर, वाहनों को निकासी के लिए घुमाव का रास्ता बनाया जावे।
यहां पर निर्मीत सुविधा कर को तोड़कर, रोड चौड़ी की जावे।
हमें प्रसन्नता है की यही बात जब हमारे द्वारा दिनांक 10 अप्रैल 2023 में पुन स्मरण कराई गई, उसके पश्चात के किए गए विकास कार्य के अंतर्गत हमारे सुझावों अनुसार कार्य संपन्न हुआ।जिससे चौराहे की सौंदर्यता बढ़ी व वाहनों के निकासी की सुविधा भी बढ़ी।
विगत दिवस हमारे द्वारा दिए गए सुझाव पर इंदौर नगर निगम द्वारा किये गये एक कार्य का हमने अपने ’स्वान्तः सुखाय अभियान के अंतर्गत वह उदाहरण सबके समक्ष प्रस्तुत किया था।
रतलाम नगर निगम द्वारा भी हमारे दिये गए सुझाव के अनुरूप अमल करने संबंधी जानकारी हम अपने ’स्वान्तः सुखाय अभियान ’ के अंतर्गत नगरवासियों से साझा करते हुए गौरवान्वित है।